Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकार्यवाही: दारोगा से अभद्रता में भाजयुमों उपाध्यक्ष को किया गया पदमुक्त

कार्यवाही: दारोगा से अभद्रता में भाजयुमों उपाध्यक्ष को किया गया पदमुक्त

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आईटीआई चौकी इंचार्ज के साथ अभद्रता करनें के मामले में बीजेपी नें कार्यवाही कर दी| आला कमान की कड़ी नाराजगी के बड़ा आखिर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष को पद मुक्त कर दिया गया| वहीं पार्टी के नाम पर छवि धूमिल करनें वाले अन्य पर भी आला कमान की निगाह है |
दरअसल बीते दिन आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह के साथ खनन माफिया और उसके साथियों नें अभद्रता की थी| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था| मामले में थाना पुलिस नें आशीष प्रताप सिंह उर्फ सचिन ठाकुर पुत्र ग्रीश चन्द्र निवासी चिलसरा शमसाबाद व् हाल पता नरायनपुर कादरी गेट अपने साथी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर पुत्र रघुपाल निवासी भुवनपुर ताजपुर अमृतपुर, मनु चतुर्वदी पुत्र विमल निवासी नेकपुर चौरासी, अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी पुत्र रुपेश मिश्रा निवासी विजाधरपुर के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट गंभीर धाराओं में दर्ज की गयी थी| जिसके बाद पार्टी के आला कमान नें भी संज्ञान लिया और पार्टी की छवि धूमिल करनें व अनुशासन हीनता का दोषी पाते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष मंयक सिंह बुंदेला नें पद मुक्त कर दिया|
पूर्व भाजयुमों उपाध्यक्ष नें खुद को बताया बेकसूर
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर नें एसपी को पत्र दिया जिसमे कहा कि दारोगा सुरजीत सिंह नें उससे 5000 हजार रूपये एक प्रकरण के लिए मांगे थे| जब रिश्वत देनें से मना किया तो दारोगा नें झूठे मुकदमें में फंसा कर जेल भेजनें व गोली मरवा देंनें की धमकी दी थी| पूर्व उपाध्यक्ष नें दारोगा को निलंबित करनें की मांग की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments