Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्लैक फिल्म लगीं कारों पर टीआई की गाज  

ब्लैक फिल्म लगीं कारों पर टीआई की गाज  

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आमतौर पर जब लोग गाड़ी लेते हैं तो वे चाहते हैं कि उनकी गाड़ी कुछ अलग दिखे। इसके लिए वे गाड़ी में कई तरह के मोडिफिकेशन कराते हैं। जैसे बड़े मोटे टायर लगवाना, बम्फर लगवाना, कलर मोडिफिकेशन और शीशों पर काली फिल्म लगवाना। लेकिन अब काली फिल्म लगी कारों को लेकर यातायात प्रभारी सख्त हैं| काली फिल्म लगाकर घूम रहे लोगों पर यातायात प्रभारी का हंटर चला उनकी काली फिल्में हटाकर वाहनों का चालान किया गया |
यातायात प्रभारी रजनेश कुमार नें रोडबेज बस अड्डे आदि जगहों पर अभियान चलाकर काली फिल्में उतारी और चालान किये| जिससे कार सबारों में खलबली मच गयी| यातायात प्रभारी नें बताया कि तेज धूप से बचने व कार को नया रुपरंग देने के लिए लोग शीशे पर काली फिल्म चढ़ा देते हैं। कार के शीशे ब्लैक करने को काफी लोग स्वैग मानते हैं। इसलिए वह शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ा लेते हैं । लेकिन ऐसा करना गैर-कानूनी भी है। इसके अलावा चार पहिया वाहनों से होने वाली अधिकांश दुर्घटनाएं गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगे होने के कारण होती हैं। शीशों पर ब्लैक फिल्म लगवाना बेहद खतरनाक इसलिए है क्योंकि इसी तरीके की शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का इस्तेमाल अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग करते हैं। अपराधियों के लिए शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का इस्तेमाल करना इसलिये मददगार होता है क्योंकि ब्लैक फिल्म लगी होने के कारण गाड़ी के अंदर बैठे लोगों की पहचान कर पाना बेहद मुश्किल होता है।
ट्रैक्टर चाल्कों को किए जागरूक
यातायात प्रभारी रजनेश कुमार और उसके साथी पुलिस कर्मियों नें पांचाल घाट, सेन्ट्रल जेल चौराहा आदि जगह ट्रैक्टर चालकों को जागरूक किया | उनसे अपील की है कि भारी संख्या में लोगों को न बैठाएं। ट्रैक्टर चालकों से अपील कर कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, बिना लाईसेंस के वाहन नहीं चलाना चाहिए। सभी ट्रैक्टरों में अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर टेप लगा होना चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments