Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखनन माफिया का वीडियो वायरल, दारोगा से बोला जूतों से मारेंगे, तुम्हारे...

खनन माफिया का वीडियो वायरल, दारोगा से बोला जूतों से मारेंगे, तुम्हारे बिल्ले…….

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चौकी इंचार्ज की कार रोंककर उनके व सिपाहियों के साथ अभद्रता करनें के मामले में वीडियो वायरल हो गया है | जिससे अब माफिया व उसके साथियों पर कार्यवाही की तलवार लटक गयी है|
दरअसल एक वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे खनन माफिया सचिन ठाकुर अपने कई साथियों के साथ कार से पंहुचे आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह को खनन माफिया और उसके गुर्गों नें घेरकर जमकर गाली-गलौज किया| वायरल वीडियो में खनन माफिया सचिन ठाकुर कह रहा है यह मुलायम सिंह की सरकार नही है यह भाजपा की सरकार है सब भूल जाओंगे| तुम्हारा भूत भगा देगें| जानते हो हमे तुम्हारे बिल्ले तुम्हारी… डाल देंगे| जूतों से मारेंगे जूतों से| पूरी बीजेपी की जिला कमेटी को शिकायत करेंगे| वायरल वीडियो में पीछे डम्पर भी खड़े नजर आ रहे हैं | वायरल वीडियो में भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष के साथ ही आस-पास के गांवों के कई खुराफाती भी नजर आ रहें है| आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह नें बताया कि खनन माफिया सचिन ठाकुर नें अपने साथियों के साथ उनसे अभद्रता की है| मामले में कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी | सचिन ठाकुर के ऊपर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज है उनकी भी जांच की जायेगी | सीओ सिटी प्रदीप कुमार नें बताया कि वायरल वीडियो के मामले में मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी|
बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता नें बताया कि जो पुलिस से इस तरह की अभद्रता करे वह बीजेपी के लोग नही हो सकते, बीजेपी जिला कमेटी का नाम वीडियो में लेना गलत है| पुलिस अपनी विधिक कार्यवाही करें | कानून का राज स्थापित होना चाहिए | इस तरह के कृत करनें की इजाजत किसी को पार्टी नही देती|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments