फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बैंक में सरकार द्वारा नवीन नियुक्ति ना करनें के विरोध में बैंक कर्मियों नें मांग दिवस मना सांकेतिक प्रदर्शन किया| बैंक कर्मियों नें कहा कि सरकार भर्ती नही कर रही है| जिससे ग्राहक सेवा प्रभावित है|
शहर के सेठ गली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में ऑल इंडिया बैंक ऑफ बडौदा इम्प्लाइज के आह्वान पर अखिल भारतीय स्तर पर मांग दिवस मनाया गया। जिसमे बैंक ऑफ बडौदा स्टाफ एसोसिएशन के जिला मंत्री केदार शाह ने कहा कि बीते लगभग चार वर्षों से विभिन्न बैंकों की शाखाओं में लिपिक संवर्ग और अधीनस्थ वर्ग की नियुक्ति नही हुई है| इसके साथ ही इंटर जोनल स्थानांतरण पर भी रोक लगी है| वहीं दैनिक भोगी कर्मचारियों को बोनस भी नही मिला है| एक तरफ उपभोक्ताओें को लाभ नहीं मिल पा रहा है तो दूसरी तरफ बैंक कर्मियों पर काम का अधिक बोझ पड़ रहा है। आनंद कुमार, रामनाथ जायसवाल, मानसी सिंह, सूबेदार बाथम, सुधीर कुमार पांडेय, अनुराग गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव आदि रहे।
सांकेतिक प्रदर्शन कर मांग दिवस मनाया
RELATED ARTICLES