Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहिला लेखपाल से मारपीट व धमकी में चार फंसे

महिला लेखपाल से मारपीट व धमकी में चार फंसे

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) महिला लेखपाल से मारपीट,अखिलेख फाड़ने व जान से मारनें की धमकी देनें में चार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस नें तफ्तीश शुरू कर दी है |
तहसील सदर के ग्राम गैसिंगपुर में तैनात महिला लेखपाल निशा चौहान निवासी लोको रोड़ भोलेपुर फतेहगढ़ नें मुकदमा दर्ज कराया | जिसमे कहा कि वह सोमवार को राजस्व गाँव दरौदी में सरकारी कार्य प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत घरौनी के प्रारूप 7,8,9 का वितरण कर रही थी| उसी दौरान गाँव के ही कृष्ण गोपाल पुत्र संजय मिश्रा व तीन अज्ञात लोग आये और अभद्र भाषा का प्रयोग करनें लगे| गाली-गलौज करते हुए बोले कि मेरे मकान के कागजात घरौनी में क्यों नही बनायें| जबकि आरोपी का मकान सरकारी भूमि पर बना है| जब यह बात आरोपी को बतायी तो उसनें सरकारी कागजात फाड़ दिये गाड़ी की चाबी निकाल कर हाथापाई व् मारपीट करनें लगे जैसे-तैसे लेखपाल व उनके पति जान बचाकर भागे| आरोपियों नें जान से मारनें की धमकी दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments