Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाढ़ के गड्डे में डूबनें से मजदूर नें तोड़ा दम

बाढ़ के गड्डे में डूबनें से मजदूर नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) मजदूरी करनें के लिए लिए निकले युवक की बाढ़ के गड्डे में डूबनें से दर्दनाक मौत हो गयी | पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्ट,मार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम प्रीतम नगला मजरा मंसूर नगर निवासी 24 वर्षीय जितेन्द्र कुमार पुत्र टोड़ी मजदूरी का कार्य करता था| गाँव में बाढ का पानी चारों तरफ भरा है| लिहाजा मजबूरी में जितेन्द्र मजदूरी के लिए निकला | जब वह गांव की पुलिया के निकट से गुजरा तो उसका पैर गड्डे में फिसल गया| गड्डे में बाढ का पानी भरा था| गड्डा काफी गहरा होनें से वह डूब गया और उसकी मौत हो गयी| जब काफी समय के बाद कुछ राहगीर उधर से गुजरे तो जितेन्द्र के शव को उतराते देखा तो परिजनों को सूचना मिली| सूचना मिलने पर परिजन और थाना पुलिस मौके पर पंहुची| पुलिस नें खोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला| मृतक की मां तारावती, भाई सर्वेश व धर्मेन्द्र में जितेन्द्रके शव को देखकर चीत्कार मच गयी| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments