Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाढ़ में चार सहेलियां डूबी, एक की मौत

बाढ़ में चार सहेलियां डूबी, एक की मौत

फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) खेत में जानवरों के लिए चारा लेनें गयी चार सहेलियां गंगा सोता में डूब गयी | चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों नें तीन को सकुशल निकाल लिया जबकि एक की मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरा|
थाना क्षेत्र के ग्राम सवितापुर निवासी रामबृज राजपूत की 18 वर्षीय पुत्री मोहिनी अपनी सहेलियों प्रेमा, कुंडली व रुमाली के साथ जानवरों के लिए चारा लेने खेतों की तरफ गयी थी| जब वह चारों घर की तरफ वापस आ रहीं थी तो चारों युवतियां गंगा के सोता में बहने लगीं | उनमे चीख पुकार मच गयी| पास में ही मबेशी चरा रहे कुछ ग्रामीणों नें रुमाली, प्रेमा व कुंडली को बचा लिया लेकिन मोहिनी की मौत हो गयी| मोहनी गांव के ही जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी| मोहनी का शव देखते ही स्वजनों में चित्कर मच गयी| उप निरीक्षक कल्पेश चौबे ने छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments