फर्रुखाबाद:(शमसाबाद/नगर संवाददाता) मंगलवार सुबह कार की ट्रैक्टर से जबरदस्त भिंडत हो गयी| जिसमे कार सबार पांच सबारियां घायल हो गयीं| सभी को सीएचसी भेजा गया| जहाँ से चालक सहित तीन की हालत नाजुक होनें पर लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
जनपद हरदोई के लोनार तिरिया जगदीशपुर निवासी कार चालक 32 वर्षीय अवनीश कुशवाह पुत्र विष्णु कुशवाहा के साथ ही गाँव के ही 28 वर्षीय विकास कुमार पासी व 30 वर्षीय अमित कुमार पुत्र मेवाराम, 21 वर्षीय सूरज कुमार पासी पुत्र सुनील कुमार व कस्बा जनपद शाहजहांपुर के कस्बा निवासी राकेश कुमार कठेरिया पुत्र हदय राम बैठे थे| वह जनपद हापुड से वापस अपने घर लौट रहे थे| थाना शमसाबाद के दलेलगंज व हजियापुर के बीच फर्रुखाबाद कायमगंज मुख्य मार्ग पर सामने से आ रहे सीमेंट लदे ट्रैक्टर ट्राला से आमने-सामने की टक्कर हो गयी| कार सवार सभी पांचों गंभीर रूप से घायल हो गये| कार के परखच्चे उड़ गये| सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती किया गया| जहाँ पर चालक अवनीश कुमार कुशवाहा, अमित कुमार पासी व सूरज कुमार पासी की हालत नाजुक होनें पर उन्हें लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| मिली जानकारी के मुताबिक अमित कुमार पासी नें जनपद हापुड़ से अल्टिका कार खरीदी थी, जिसको ट्रांसफर करा कर वापस अपने घर जा रहे थे उसी दौरान दुर्घटना हो गयी| थानाध्यक्ष बलराज भाटी नें बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
ट्रैक्टर व कार की जबरदस्त भिडंत, पांच घायल
RELATED ARTICLES