फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते दिन तीन दोस्त गंगा में डूब गये थे| जिसमे एक का शव बरामद हो गया था| जबकि दो की तलाश गंगा के तेज बहाव में गोताखोरों की मदद से चल रही थी| 24 घंटे बाद गंगा में डूबे डीफार्मा छात्र का शव गोताखोरों नें खोज लिया| शव को पुलिस नें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया |
जनपद कन्नौज के छिबरामऊ रामपुर बैजू निवासी 22 वर्षीय नवनीत यादव पुत्र छत्रपाल के साथ ही जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ के देवरामपुर असल्तनगर निवासी 22 वर्षीय आशू मिश्रा पुत्र दीपक मिश्रा व 19 वर्षीय अमन यादव पुत्र विमल कुमार निवासी रामपुर बैजू छिबरामऊ पांचाल घाट गंगा में डूबे थे | जिसमे आशू मिश्रा का शब सोमवार को ही बरामद हो गया था| जबकि पूर्व सैनिक छत्रपाल यादव के पुत्र नवनीत यादव व अमन पुत्र विमल कुमार का शव बरामद नही हो सका| बीते दिन से ही दोनों लापता युवकों के परिजन घाट पढ़ी डेरा डाले थे| पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटे थे | मंगलवार दोपहर नवनीत यादव का शव कोतवाली फतेहगढ़ के सुन्दरपुर घाट के निकट गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया | चौकी इंचार्ज अमित शर्मा नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है | लापता अमन की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है|
गंगा से 24 घंटे बाद बरामद हुआ डीफार्मा छात्र का शव
RELATED ARTICLES