फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) खेत में काम करनें गये किसान की बिजली करंट से मौत हो गयी| जबकि उसके दो पुत्र मामूली झुलस गये| किसान की मौत से चीत्कार मच गयी|
थाना मेरापुर के ग्राम हथौड़ा निवासी 50 वर्षीय आलोक दीक्षित अपने 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक व 22 वर्षीय अनुज के साथ खेत में चारा कटाने गया था| तभी बिजली के खम्भे के करंट से आलोक व उनके दोनों पुत्र झुलस गये | जिसमे आलोक की हालत नाजुक होनें पर नालामछरटटा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसे हालत नाजुक होनें पर रिफर किया गया| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे लोहिया से भी झुलसे आलोक को रिफर कर दिया गया | परिजनों नें आवास विकास के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया | जहाँ उपचार के दौरान आलोक नें नें दम तोड़ दिया | पत्नी विनीता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
घायल मजदूर की मौत
थाना मऊदरवाजा के ग्राम जनैया सठैया निवासी 27 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र दीवान सिंह बीते 12 अगस्त को बंगशपूरा में भवन निर्माण के दौरान घायल हो गया| उसे शहर के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया| जहाँ से रिफर किया गया तो परिजन उसे आगरा लेकर जा रहे थे| उसी दौरान हालत बिगड़नें पर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया | सोमवार को उसकी मौत हो गयी | मृतक की पत्नी जूली का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
बिजली के करंट से पिता-पुत्र सहित तीन झुलसे, पिता की मौत
RELATED ARTICLES