फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात मजदूर के पुत्र नें कमरें में फांसी लगाकर जान दे दी| जानकारी होनें पर परिजनों में चीत्कार मच गयी|परिजनों नें पोस्टमार्टम करानें से इंकार दिया| जिसके बाद पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों इ सुपुर्द कर दिया|
कोतवाली क्षेत्र ग्राम तेरा निवासी जयपाल मजदूरी का कार्य करते है| बीती रात उनके 21 वर्षीय पुत्र सुमित पाल फोन पर मैच देखता रहा| उसके बाद वह सोनें चला गया| सुबह लगभग 5 बजे सुमित की दादी देवश्री तो देखा की दरवाजा कमरे का खुला है| जब उन्होंने कमरें के भीतर झांककर देखा तो सुमित छत के कुंडे में टीशर्ट के सहारे फांसी पर झूल रहा था| पौत्र को फांसी पर झूलता देखकर देवश्री की चीख निकल गयी| चीख सुनकर अन्य परिजन एकत्रित हो गये| परिजनों नें उसके शव को लगभग 4:30 बजे नीचे उतारा | मृतक पांच भाईयों में तीसरे नम्बर का था| मृतक सुमित के चाचा प्रमिल ने कोतवाली में सूचना दी। दादी देव श्री व माता सुनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया| दारोगा मोहित मिश्रा ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मजदूर के पुत्र नें फांसी लगाकर दी जान
RELATED ARTICLES