Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा में तीन दोस्त डूबे,एक की मौत

गंगा में तीन दोस्त डूबे,एक की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संबाददाता) गंगा नहाने आये तीन दोस्त अचानक भीषण बाढ़ की चपेट में आकर गहरे पानी में डूब गये | मौके से एक का शव बरामद कर लिया गया जबकि दो की तलाश की जा रही है |
जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ के देवरामपुर असल्तनगर निवासी 22 वर्षीय आशू मिश्रा पुत्र दीपक मिश्रा अपने दोस्त 18 वर्षीय बीफार्मा के छात्र नवनीत यादव पुत्र छत्रपाल व 19 वर्षीय अमन यादव पुत्र विमल कुमार निवासी रामपुर बैजू छिबरामऊ के साथ बाइक से गंगा नहानें पांचाल घाट आया था| तीनों दोस्त दुर्वासा ऋषि आश्रम के सामने गंगा नहानें गहरे पानी में उतर गये| देखते ही देखते तीनों डूबने लगे| चीख पुकार सुनकर घाट के किनारे खड़े लोगएकत्रित हो गये| पुलिस को सूचना दी गयी| सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला, यातायात प्रभारी रजनेश यादव ,पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा आदि मौके पर आ गये| उन्होंने गोताखोरों की मदद से आशू का शव बरामद कर लिया| घाट के किनारे तीन जोड़ी पकड़े, तीन मोबाइल आदि सामान बरामद हुआ| बताया गया कि घाट पर उनका एक चौथा दोस्त सूरज भी था जो कपड़ों की रखवाली के लिए खड़ा था | लेंकिन जब तीनों दोस्त डूब गये तो वह खिसक गया | परिजनों को मिले मोबाइल से सूचना दी| परिजन मौके पर पंहुचे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक राजू दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments