Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएशियन की सामान्य ज्ञान परीक्षा में 5014 छात्रों ने लिया हिस्सा

एशियन की सामान्य ज्ञान परीक्षा में 5014 छात्रों ने लिया हिस्सा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के द्वारा सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की गयी| जिसमें पांच केद्रों पर आयोजित हुई| सामान्य ज्ञान परीक्षा में कुल 5014 छात्रों ने भाग लिया।
एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा 5 केंद्रों पर करायी गयी परीक्षा में कुल 5014 छात्रों ने भाग लिया। फर्रुखाबाद में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्याम नगर केंद्र पर सीनियर वर्ग में 1284 व जूनियर वर्ग में 943, कमालगंज में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज केंद्र पर सीनियर वर्ग में 363 व जूनियर वर्ग में 319, राजपुर में एसआरएस पब्लिक इण्टर कॉलेज में सीनियर वर्ग में 386 व जूनियर वर्ग में 343 शाहजहांपुर भरगंवा में अवंतीबाई इंटर कॉलेज केंद्र पर सीनियर वर्ग में 354 में जूनियर वर्ग में 296, नवाबगंज में जेएस इंटर कॉलेज में सीनियर वर्ग में 417 व जूनियर वर्ग में 309 छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया| परीक्षा दो वर्गों में आयोजित हुई जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 9 प्रातः व 9 से 10 बजे तक तथा सीनियर वर्ग कक्षा 10 से परास्नातक तक प्रातः 11:00 से 12:00 तक। छात्रों ने छात्रवृत्ति व पुरस्कार पाने के लिए दिमागी कसरत की। परीक्षा में समसामयिक, राजनीति, खेलकूद, तार्किक योग्यता, भूगोल इतिहास, गणित आदि के प्रश्नों को शामिल किया गया। संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यह प्रतियोगिता 20 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही है। इसके माध्यम से जहां एक ओर छात्र वर्तमान समय के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ते हैं वहीं दूसरी ओर संस्थान द्वारा छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया जाता है। सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम सीनियर वर्ग 25 व 26 अगस्त 2023 एवं जूनियर वर्ग 26 अगस्त 2023 को एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की शाखाओं पर घोषित होगा।
प्रबंध निदेशक आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से प्रवेश लेने वाले प्रथम 10 छात्रों को कंप्यूटर सेट प्रदान किया जायेगा एवं 50% व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता समाज में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है। वर्तमान में सरकार की बहुआयामी योजना कौशल विकास में छात्रों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण भी उपलब्ध है। छात्र ओ लेवेल, बीसीए , एडीसीए डिजिटल मार्केटिंग आदि कोर्स में प्रवेश ले सकते है।
संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि आज के समय में कंप्टीशन बहुत बढ़ता जा रहा है इसलिए अगर सफल होना है तो बहुत मेहनत करनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा आज कंप्यूटर ज्ञान अति आवश्यक है जिसके माध्यम से हम अपने आप को आगे बढ़ा सकते है। संस्था में आईटी और नॉन आईटी दोनो तरह के कोर्स उपलब्ध है। छात्र अपनी सुविधानुसार कोर्स का चयन कर सकते है।
परीक्षा में शिल्पी सक्सेना, सोनम, सुपर्णा, रक्षपाल, रियाज, जितेन्द्र यादव, शहाना बानों, प्रमोद कुमार, नवीन मिश्र, नरेन्द्र पाण्डेय, शालिनी तिवारी, अभय, यशिका, सुमित, पंकज पांडेय, अशोक शुक्ला, डॉo समरेंद्र शुक्ला, अनुराग पाण्डेय, रवींद्र भदौरिया, पलक पाण्डेय, पवन गुप्ता, पूनम पाण्डेय, साजन शंकर जौहरी, राजीव तिवारी, वीरेन्द्र दीक्षात, प्रिया, सिंघिका, आदेश अवस्थी, सोनेलाल, भूमिका, रश्मि दीक्षित, गौरव मिश्रा, शैलेंद्र आदि ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments