डेस्क:प्रदेश में फिर एक बार मौसम करवट ले रहा है। कभी तेज बारिश लोगों को राहत दे रही है तो कभी तेज धूप के साथ उमस लोगों को परेशान कर रही है। कानपुर लखनऊ सहित पूर्वांचल के जिलों में धूप की लुकाछिपी का दौर जारी है। वहीं छिटपुट बारिश की बूंदें उमस में और इजाफा कर रही हैं।इस महीने तो बरसात अभी तक अत्यंत कम रही है। इसी कारण लोगों को लगातार उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से सोमवार,मंगलवार और फिर बुधवार को अच्छी बरसात होने का पूर्वानुमान दिया गया।मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 से अधिक जिलों में अलर्ट जारी किया है। वही पश्चिमी यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में भी मौसम विभाग ने भी बारिश की चेतावनी जारी की है।
उमस से जनजीवन बेहाल,अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश के आसार
RELATED ARTICLES