Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकार पेंड से टकरायी, किशोर की मौत, दो घायल

कार पेंड से टकरायी, किशोर की मौत, दो घायल

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रविवार अहले सुबह गाय बचानें के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी| जिससे उसमे बैठी तीन सबारियां घायल हो गयीं | उन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया जहाँ घायल किशोर को मृत घोषित कर दिया गया| जब दो घायलों को रिफर कर दिया गया |
दरअसल थाना शमसाबाद के कस्बा निवासी 30 वर्षीय मोहन पुत्र दिलीप खाटू श्याम के संकीर्तन करते है| बीती रात जनपद शाहजहाँपुर के कलान निवासी प्रवीण कुमार के घर पर खाटू श्याम का संकीर्तन था| जहाँ मोहन अपने कस्बे के ही निवासी 15 वर्षीय प्रिंस पुत्र बृजेश व कानपुर की गायिका दिव्यांशी पुत्री देवेन्द्र कुमार को साथ के लेकर संकीर्तन करनें गये थे| संकीर्तन के बाद रविवार सुबह लगभग 4 बजे मोहन कार से वापस लौट रहे थे| कार में किशोर प्रिंस व् गायिका दिव्याशी सबार थे| थाना अमृतपुर के बलीपट्टी रानी गाँव के निकट गाय को बचानें के चक्कर में कार पेड़ से टकरा गयी| जिससे उसमे बैठे मोहन, प्रिंस व दिव्याशी घायल हो गये उन्हें 108 एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया जहाँ चिकित्सक नें किशोर प्रिंस को चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| जबकि सड़क पर जाम होनें के चलते मोहन व दिव्यांशी को शाहजहाँपुर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया| सूचना पर पंहुचे मृतक प्रिंस की दादी पार्वती देवी, बाबा राम सिंह, मां भूदेवी, चाचा दुर्गेश का रो रो कर बुरा हाल हो गया| अमृतपुर के चौकी इंचार्ज नरसिंह यादव नें पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments