फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) युवती को होटल लेकर आये होमगार्ड के दारोगा को पुलिस नें दबोच लिया| पुलिस दोनों को थानें ले आयी | पुलिस नें युवती के परिजनों को सूचना देकर होमगार्ड दारोगा को बैठा लिया|
थाना कमालगंज के एक गाँव निवासी होमगार्ड दारोगा कोतवाली फतेहगढ़ में तैनात है| बीते 17 अगस्त को वह डियूटी समाप्त कर लखनऊ निजी कार्य से चला गया| लखनऊ से वह एक युवती को साथ लेकर आया और कादरी के थाना क्षेत्र के एक चरित्रहीन होटल में लेकर पंहुचा | युवती को खाना खिलानें के बाद होमगार्ड दारोगा नें दो पैक भी मार लिए और उसके बाद युवती को गलत नियत से दबोच लिया | लेकिन युवती के चिल्लानें पर होटल के निकट चाय पी रहे चीता मोबाइल के पुलिस कर्मियों नें मौके पर जाकर होमगार्ड दारोगा को दबोच लिया और युवती सहित थानें ले आये| युवती नें बताया कि स्टेशन पर होमगार्ड दारोगा मिल गया जो उसे बहला-फुसला के अपने साथ फर्रुखाबाद ले आया और उसके दुष्कर्म का प्रयास किया चीखनें पर पंहुची पुलिस नें उसे बचाया| थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि युवती के परिजनों को सूचना दी गयी है| परिजनों के आनें पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी |
होमगार्ड दारोगा को युवती के साथ होटल से पकड़ा
RELATED ARTICLES