Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराष्ट्रभक्ति के नारों के साथ सुभाष चंद्र को किया नमन

राष्ट्रभक्ति के नारों के साथ सुभाष चंद्र को किया नमन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे शब्दों के संग जंगे आजादी में युवाओं को प्रेरित करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुण्यतिथि पर याद किया गया। शहर के बद्री विशाल डिग्री कालेज परिसर में लगी नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा करके नमन किया गया। अध्यक्षता बद्री विशाल महाविद्यालय के प्राचार्य सीडी यादव ने की|
जीवीए अकेडमी एंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संस्थापक विपिन अवस्थी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं नें आजाद हिद फौज के संस्थापक और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके द्वारा निभाए गए दायित्वों को याद किया। सुभाष चंद्र अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम का जयघोष किया। कहा कि नेताजी स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी तथा प्रमुख नेताओं में रहे। जिन्होंने आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी थी। आजाद हिद फौज के गठन के माध्यम से उन्होंने स्वाधीनता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज पांडेय ने कहा कि नेता जी ने बहुत ही संघर्ष भरा जीवन व्यतीत किया एवं उन्होंने अपने को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया हम सब को उनसे सीख लेनी चाहिए| अश्वनी वर्मा, सत्यम ठाकुर, रिषभ तिवारी, प्रसल तिवारी व आर्यन दीक्षित आदि रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments