Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा

नवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नवजात की उपचार के दौरान मौत होनें पर परिजनों नें लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| सूचना पर पंहुची पुलिस से भी नोकझोंक हो गयी| बाद में परिजनों को शांत कर वापस भेज दिया गया|
थाना अमृतपुर के ग्राम कोला सोता निवासी राजन सिंह की पत्नी सुमन को 14 अगस्त को आवास विकास के एक निजी अस्पताल में नवजात का जन्म हुआ| लेकिन सांस लेनें में तकलीफ के चलते उसे उसी दिन शाम को आवास विकास के एक बाल रोग विशेषज्ञ के अस्पताल में भर्ती किया गया| उपचार के दौरान नवजात नें 17 अगस्त दोपहर लगभग दो बजे दम तोड़ दिया| नवजात बालक की मौत पर परिजन आक्रोशित हो गये और लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे उनकी परिजनों व उनके सहयोगियों से नोकझोंक हुई| बाद परिजन वापस चले गये| आवास विकास चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार नें बताया कि पुलिस से कोई नोकझोंक नही हुई| तहरीर नही मिली| परिजन शव लेकर चले गये| तहरीर मिलनें पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments