फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें जारी कर दी| उपचुनाव में आगामी 6 सितंबर को मतदान की तिथि तय की गयी है|
जारी अधिसूचना के अनुसार ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए 22 अगस्त सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे| 23 अगस्त को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नामनिर्देशन पत्रों की समीक्षा की जायेगी, 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक उम्मीदवार के नाम वापस होंगे, 24 अगस्त को ही शाम 3 बजे से प्रतीक चिन्ह आवंटन का कार्य किया जायेगा, 6 सितम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा व 8 सितंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना की जायेगी |
विकास खंड कार्यालय में होगा चुनाव सम्बंधित कार्य
जिस विकास खंड के गाँव में मतदान की प्रक्रिया होगी उसी व्लाक कार्यलय पर नामांकन पत्र दाखिल से लेकर मतगणना तक के सभी कार्य सम्पादित किये जायेंगे| सार्वजनिक अवकाश होनें पर भी यह विकास खंड कार्यालय खुले रहेंगे|
एक प्रधान, 10 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों होगा उपचुनाव
विकास खंड कमालगंज के ग्राम पंचायत पैंगूपुर में प्रधान की मौत होनें पर चुनाव होगा| इसके साथ ही कमालगंज विकास खंड के ही ग्राम सदरियापुर वार्ड संख्या 6 व नहरैया वार्ड संख्या 5 में ग्राम पंचायत सदस्य का उपचुनाव होगा| विकास खंड बढपुर के ग्राम रेहा करनपुर वार्ड 3, ग्राम रम्पुरा वार्ड 1 व धर्मपुर कटरी वार्ड 5 व ग्राम अजमतपुर वार्ड 2 में ग्राम पंचायत पद का उपचुनाव होगा| विकास खंड मोहम्मदाबाद में ग्राम पंचायत बरखिरिया वार्ड 2,विकास खंड राजेपुर ग्राम खंडौली वार्ड 5, ग्राम भावन वार्ड 2 व विकास खंड शमसाबाद के ग्राम बलीपुर भगवंत के वार्ड संख्या 12 में ग्राम पंचायत सदस्य का उपचुनाव होगा|
6 बीडीसी सदस्यों का होगा उपचुनाव
विकास खंड कमालगंज के तीन गांवों 34, 52 व 139 वार्ड में उपचुनाव बीडीसी के पदों पर होगा| नवाबगंज में दो वार्ड 14 व वार्ड 38 के साथ ही मोहम्मदाबाद के वार्ड 8 में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर उपचुनाव होगा|