वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती पर समाज को शिक्षित करनें पर जोर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के 192 वीं जयंती पर उनकी जीवन के संघर्ष और त्याग व बलिदान को याद किया गया | वहीं कार्यक्रम में समाज की एक जुटता पर भी बल दिया गया| कार्यक्रम राम सनेही राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ |
शहर के रेलवे रोड़ स्थित के होटल में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत नें वीरांगना के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि वीरांगना अवंतीबाई ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने फिरंगियों के पैर भारत की जमीन से उखाड़ दिए थे। वीरांगना अवंतीबाई ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। लोधी समाज ही नहीं बल्कि सर्वसमाज उनके बलिदान को आज भी नमन करता है। वीरंगना के पदचिह्नों पर चलकर देशसेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने समाज को शिक्षित करनें की दिशा में कहा कि हम सब अपने बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाएंगे तो हमारा देश विकासशील से विकसित की ओर अग्रसर होगा और एक दिन विकसित देश की सूची में शामिल होगा| प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामसुंदर (लल्ला) नें भी समाज को शिक्षित करनें पर जोर दिया | गुलाब सिंह लोधी, ब्रह्मानंद स्वामी, ब्रह्मानंद स्वामी नें भी विचार व्यक्त किये| देवकीनंदन वर्मा, सचिन राजपूत , प्रदीप राजपूत , विश्वनाथ राजपूत (सभासद,) महादेव वर्मा, राजू राजपूत, शैलेंद्र सिंह राजपूत, चेयरमैंन संकिसा बसंतपुर के पति व भाजयुमो के जिला महामंत्री राहुल राजपूत आदि रहे|