Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबड़ी खबर: दुकानदार ने कनपटी में गोली मारकर की खुदकुशी

बड़ी खबर: दुकानदार ने कनपटी में गोली मारकर की खुदकुशी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दुकानदार नें कनपटी में घर के भीतर गोली मारकर आत्महत्या कर ली| पुलिस शव कब्जे में लेकर तफ्तीश कर रही है| लेकिन खुदकुशी करनें के कारण का अभी तक पता नही चला है |
शहर कोतवाली के तलैया मोहल्ला निवासी सुरक्षा गार्ड ग्रीश चन्द्र शुक्ला के मकान में वर्षी से लालाराम गुप्ता व उनका 35 वर्षीय पुत्र अन्नू गुप्ता किराये पर रह रहे थे| पिता पुत्र सभासद लल्लावर्मा के घर के निकट एक खोखा खोले थे जिस पर दोनों बैठते थे | मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे लालाराम गुप्ता दुकान पर बैठे थे और उनका पुत्र अन्नू घर चला गया| उसने 32 बोर के तमंचे से कनपटी में गोली मार ली | जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी | गोली की आवाज सुनकर मकान मोहल्ले के ही युवक पारस के साथ ग्रीश चन्द्र उसे देखते कमरे में गये तो चीख निकल गयी| सामने खून से सनी लाश पड़ी है| ग्रीश शुक्ला की चीख सुनकर अन्य लोग भी मौके पर आ गये| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर कोतवाल अनिल कुमार चौबे फोर्स व् फिल्ड यूनिट के साथ मौके पर पंहुचे और तफ्तीश शुरू की | मृतक के पिता लालाराम नें बताया कि सुबह वह नाश्ते में चार और पापड़ देकर आये थे वह उसने खा लिये| उसने खुदकुशी किस कारण की इसका उन्हें कोई अंदाजा नही है| उन्होंने बताया कि मृतक बेटे का विवाह नही हुआ था, अन्नू की माँ ओमवती की पूर्व में ही मौत हो चुकी है | मृतक का भाई अरविन्द उर्फ रविन्द्र सौरिख में रहता है| कोतवाल अनिल चौबे नें बताया कि तफ्तीश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments