फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कर्ष्ट कार्य करनें वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया| जिसमे एसपी व कायमगंज सीओ सहित कुल 29 पुलिस कर्मी शामिल है|
महा निदेशक यूपी लखनऊ व गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा एसपी विकास कुमार को गोल्ड (शौर्य) पदक, सीओ कायमगंज सोहराब आलम, निरीक्षक रामकरन सिंह,कायमगंज कोतवाल के निरीक्षक जयप्रकाश पाल, प्रभारी सर्विलांस सेल जगदीश भाटी, आरक्षी संदीप राव को सिल्बर प्रशांसा चिन्ह दिया गया है | थाना मेरापुर के सिपाही नवनीत को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक दिया गया| इसके साथ ही गृहमंत्रालय भारत सरकार की तरफ से कायमगंज में तैनात निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी, पुलिस लाइन में तैनात दारोगा हरिओम शर्मा, मोहम्मदाबाद उप कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, यातायात दारोगा सरदार सिंह, सिपाही उमाशंकर चतुर्वेदी, सीओ मोहम्मदाबा कार्यालय सिपाही गंभीर सिंह, सिपाही बेंचेलाल, एसपी आफिस में तैनात महिला सिपाही अनीता कुमारी ,कायमगंज सीओ कार्यालय में तैनात सिपाही विशम्भर दयाल, पुलिस लाइन में तैनात शहीद कुमार, अशोक कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया|
आठ को उत्कर्ष सेवा पदक
प्रतिसार निरीक्षक अविचल पाण्डेय, दारोगा भूपेन्द्र सिंह , सिपाही प्रवीण कुमार, तेजपाल, अनिरुद्ध सिंह, कोमल, करन यादव व यातायात पुलिस में सिपाही अजीत कुमार को उत्कर्ष सेवा पदक की