Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeNarendra Modiयहां अपलोड करें तिरंगे के साथ सेल्फी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया आग्रह

यहां अपलोड करें तिरंगे के साथ सेल्फी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया आग्रह

डेस्क: 15 अगस्त 2023 देश का अपना 77 स्वतंत्रता दिवस है राजधानी दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली की सुरक्षा को अभेद बना दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में सभी नागरिकों से अपने सोशलमिडिया की डीपी तिरंगे में बदलने का आग्रह किया है।देश के लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को लेकर harghartiranga.com वेबसाइट पर तिरंगे के साथ फोटो अपलोड करने के लिए कहा है। आप अपनी सेल्फी क्लिक करके https://harghartiranga.com, पर जाकर अपलोड कर सकते हैं। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने हर घर तिरंगा वेबसाइट को लॉन्च किया है जिसपर लोग राष्ट्रीय झंडे को पिन करने के साथ-साथ तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी शेयर कर सकते हैं।

हर घर तिरंगा वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करने के इन स्टेप्स को फॉलो करें…

1. सबसे पहले आप गूगल पर जाकर https://harghartiranga.com खोलें।

2. वेबसाइट के होमपेज पर जाकर ‘अपलोड सेल्फी विद फ्लैग’ बटन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद वेबसाइट पर एक पॉप-अप आएगा, वहां आप अपना नाम लिखें।

4. अपनी तिरंगे के साथ वाली सेल्फी अपलोड कीरिए, यूजर्स यहां फाइल्स ड्रॉपडाउन कर सकते हैं।

5. ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कीरिए। आपके परमिशन देने के बाद आपकी सेल्फी अपलोड हो जाएगी।

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा,”हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना को देखते हुए, आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments