Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकैंसर पीड़ित मजदूर का निकला अज्ञात शव

कैंसर पीड़ित मजदूर का निकला अज्ञात शव

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते दिन मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गयी| शव कैंसर पीड़ित मजदूर का था| पुलिस नें शिनाख्त होनें के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया|
कादरी गेट थानान्तर्गत आवास विकास लोहिया मूर्ति के निकट के शव पड़ा मिला था शिनाख्त ना होनें पर उसे शव गृह में रखा दिया गया था| शनिवार को बेबर रोड़ पालीवाल गली निवासी संजय गंगवार शव गृह फतेहगढ़ पंहुचे और शव की शिनाख्त 38 वर्षीय भाई आलोक गंगवार पुत्र अभिलाष गंगवार के रूप में की| संजय नें बताया की भाई आलोक मजदूरी का कार्य करता था| उसको कैंसर था जिसका इलाज चल रहा था| आलोक का शव मिलने पर उसकी पत्नी वर्षा, पुत्र 11 वर्षीय अंकित, 7 वर्षीय पुत्री रानी व 1 वर्षीय पुत्र लड्डू गोपाल है| पत्नी वर्षा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| आवास विकास चौकी इंचार्ज स्वदेश नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments