फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शुक्रवार को जीवीए कम्प्यूटर सेंटर पर तिरंगे के महत्व पर विचार रखे गये|
जिसमे कई कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के संस्थापक विपिन अवस्थी व सेवा पांचाल नगरी के संस्थापक राहुल वर्मा के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को देश की आन बान शान अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के महत्व को बताया| स्वतंत्रता दिवस के 75 वें अमृत महोत्सव के साथ-साथ 76 में स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश दिए गये| इस अवसर पर राहुल वर्मा, नितिन गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को तिरंगा भेंट किया गया| मोहन अवस्थी व संस्था की शिक्षिका शिखा मिश्रा, प्रांशी दीक्षित,जया सिंह, शिवनीत, सुखविंद्र, ऋषभ तिवारी प्रसल तिवारी, अनमोल शुक्ला,देवेश अवस्थी ऋषभ राजपूत, अभिषेक, अनुज, राघव मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
जीवीए अकैडमी में बताया तिरंगे का महात्व
RELATED ARTICLES