फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) कार सबारों नें कपड़ा व्यापारी को पहले लिफ्ट दी उसके बाद उसके पास से नकदी गायब कर उसे सड़क किनारे फेंक दिया| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी तो सीमा विवाद फंसा रहा| बाद में पुलिस नें जाँच की तो घटना संदिग्ध निकली|
थाना नवाबगंज के ग्राम सिरौली निवासी कपड़ा व्यापारी अवधेश कुमार पुत्र दास कपड़े का व्यापारी है| शुक्रवार को वह सड़क किनारे मोहम्मदाबाद जानें के लिए खड़ा था | उसी दौरान आये कार सबार लोगों नें उसे लिफ्ट दे दी| कपड़ा व्यापारी अवधेश नें आरोप लगाया कि कार सबार बदमाशों नें उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उसकी जेब से 26 हजार रूपये गायब कर उसे नवाबगंज मोहम्मदाबाद रेलवे क्रॉसिंग के आगे रोहिला मंदिर के पास उसे कार से फेंक दिया और फरार हो गये| मामले के बाद कपड़ा व्यापारी को परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया| होश में आनें पर वह कोतवाली मोहम्मदाबाद पंहुचा तो पुलिस नें उसे थाना नवाबगंज भेज दिया| मोहम्मदाबाद व नवाबगंज पुलिस मौके पर पंहुची और तफ्तीश की तो मामला नवाबगंज का ही निकला| कपड़ा व्यापारी नें पुलिस को तहरीर दी|
थानाध्यक्ष नवाबगंज जेपी शर्मा नें जेएनआई को बताया कि आरोपी पहले लूट होनें की बात कर रहा था बाद में वह जेब काट लेनें की बात बतानें लगा| प्रारम्भिक जांच में घटना फर्जी लग रही है| फिलहाल जाँच की जा रही है|
कपड़ा व्यापारी को लिफ्ट देकर नकदी लूटी, सड़क किनारे फेंका
RELATED ARTICLES