फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आगामी 20 अगस्त को एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है| जिसमे सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है|
एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि पिछले 22 वर्षो से संस्थान द्वारा स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के माध्यम से छात्र छात्राएं अपनी योग्यता का आकलन कर सकते है। इस वर्ष 20 अगस्त दिन रविवार को परीक्षा 5 केंद्रो पर होगी। जिसमें फर्रुखाबाद: सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज श्याम नगर कमालगंज: मौलाना आजाद इण्टर कॉलेज
राजपुर: एसआरआरएस पब्लिक इण्टर कॉलेज रतनपुर पमारन, राजपुर फर्रुखाबाद
शाहजंहापुर: अवंती बाई पब्लिक इण्टर कॉलेज, भरगंवा
नवाबगंज: जेएस इण्टर कॉलेज नवाबगंज केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिसमें जूनियर छात्र/ छात्रायें प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक व सीनियर छात्र-छात्राएं 11 से 12 दोपहर तक होगी।
संस्था की प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि डिग्री, डिप्लोमा , सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 10 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत की स्कॉलरशिप के साथ कम्प्यूटर सैट जीतने का मौका मिलेगा साथ ही फ्री CCC कोर्स में भी प्रवेश ले सकते है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना में भी नि:शुल्क प्रवेश ले सकते हैं।