Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदलित पर जानलेवा हमला, छेड़छाड़ में पिता-पुत्र सहित पांच फंसे

दलित पर जानलेवा हमला, छेड़छाड़ में पिता-पुत्र सहित पांच फंसे

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) दलित महिला के साथ छेड़छाड व उसके परिजनों के साथ मारपीट व जान से मारनें के प्रयास में न्यायालय के आदेश पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|
कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी दलित महिला ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि आरोपी बलराम सिंह परमार पुत्र अमर सिंह, प्रेम पाल पुत्र जगन्नाथ, शिवम पुत्र बलराम व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि बीते 13 अप्रैल 2023 को उसके 65 वर्षीय ससुर मुन्नू लाल खेत में पानी लगा रहे थे| उसी दौरान आरोपी प्रेमपाल व शिवम परमार व दो अन्य अज्ञात व्यक्ति उसके खेत पर गये और पीड़िता के ससुर मुन्नू लाल से पहले अपने खेत में पानी लगानें का दबाब बनाया| विवाद बढ़नें पर बलराम सिंह ने मुन्नू सिंह को लाठी डण्डों से मारापीटा और भददी-2 गालियां देकर नलकूप बन्द कर दिया| जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता व उसका 13 वर्षीय पुत्र पुष्पेन्द्र बचाने गया तो प्रेमपाल व शिवम ने पीड़िता के साथ मारपीट की और छेडछाड कर कपडे फाड दिये । बलराम सिंह ने पुष्पेन्द्र को जान से मारने की नियत से सिर में हंसिया मार दिया। जिस कारण पुष्पेन्द्र के गम्भीर चोटे आने के कारण बेहोश हो गया| बलराम सिंह, प्रेमपाल, शिवम व दो अज्ञात ने जाति सूचक गालियाँ दी और धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से मार देगे। पीड़िता नें कहा कि घटना के बाद पीड़िता रात में चौकी ताजपुर गयी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि एक कागज पर हस्ताक्षर कराकर घर भेज दिया। उसका और परिजनोंकी रिपोर्ट दर्ज हुयी है और न ही मेडिकल हुआ है। बलराम सिंह शातिर अपराधी है, बलराम सिंह के विरुद्ध लूट अपहरण हत्या आदि के कई मामले विचाराधीन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments