फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आय प्रमाण पत्र में गलत आख्या लगाकर ट्रक चालक का आय प्रमाण पत्र ही निरस्त कर दिया| लेखपाल नें उसे सेना से सेवानिवृत बताकर पेंशन के कागजत लगानें को कहा |
थाना कमालगंज के ग्राम बहादुरपुर निवासी दया शंकर नें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से शिकायत की| जिसमे कहा कि वह 5 कक्षा तक ही बढ़ा और ट्रक चालक है | लेखपाल पर आरोप लगाया कि उसनें ट्रक चालक से कहा की वह आर्मी से रिटायर्ड है और दोबारा पेंशन स्लिप लगाकर आवेदन करें| दयाशंकर नें बताया कि वह कभी नौकरी में नही रहा| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें कार्यवाही का भरोसा दिया |
ट्रक चालक से आय प्रमाण पत्र में लगानें के लिए मांगी ‘आर्मी पेंशन स्लीप’
RELATED ARTICLES