फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद मैनपुरी से लाखों का गांजा लेकर फर्रुखाबाद आ रहे तीन तस्करों को पुलिस नें धर दबोचा उनके पास लाखों रूपये कीमत का अबैध गांजा बरामद हुआ है|
एसओजी प्रभारी अमित गंगवार व सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी की टीम नें अपूर्वा महाविद्यालय सहसापुर के निकट से आरोपी गौरव पाठक उर्फ माया पुत्र गयाशंकर पाठक व शीलू खान पुत्र भूरे निवासी निवासी इटावा रोड बाईपास रोड काजी टोला बेबर मैनपुरी के साथ ही जनपद इटावा के उसराहार कुरैली मजरा राजापुर निवासी साहूकार पुत्र प्यारेलाल को गिरफ्तार किया| पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपियों के पास से 31.94 किग्रा गांजा बरामद हुआ| इसके साथ ही एक हुंडई कार भी पुलिस नें सीज की| पकड़े गये गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग तीन लाख उन्नीस हजार चार सौ है|
लाखों के गांजे के साथ तीन गिरफ्तार
RELATED ARTICLES