फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) दुकान पर ग्राहक बनकर आये बदमाशों नें तमंचा दिखाकर व्यापारी की दुकान में रखी नकदी लूट ली और फरार हो गये | घटना के सम्बन्ध में पीड़ित नें पुलिस को तीन दिन बाद तहरीर दी| पुलिस तफ्तीश कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम मंझना निवासी बलराम सिंह बारग में परचून व कोल्डड्रिंक की दुकान रखे हैं| उसने बताया कि बीते मंगलवार को वह अपनी दुकान पर सुबह 10 बजे बैठा था, उसी दौरान तीन युवक दुकान पर आये और सिगरेट की डिब्बी मांगी| डिब्बी देकर बलराम सिंह नें 65 रूपये मांगे तो उन्होंने 500 का नोट दिये| बलराम के अनुसार वह जब तक 5 सौ के खुले रूपये निकालता तब तक एक युवक नें तमंचा बलराम के सिर में लगा दिया| इसके बाद उन्होंने गोलक में रखे 1500 रूपये व जेब में रखे 3 हजार की नकदी लूट ली और नवाबगंज की तरफ फरार हो गये| बलराम नें बताया कि उसी दिन उसके परिवार में मौत हो गयी थी लिहाजा वह थानें नही आ सका |
व्यापारी को तमंचा दिखाकर नकदी लूटी
RELATED ARTICLES