फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुत्र को दवा दिलाकर लौट रहे दम्पत्ति को अज्ञात वाहन नें कुचल दिया| जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये | उन्हें लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ युवक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि उसकी पत्नी को भर्ती किया गया|
थाना राजेपुर के ग्राम बदनपुर निवासी 20 वर्षीय पवन सक्सेना पुत्र धर्मवीर की गाँव में ही मिठाई की दुकान है| बीती रात लगभग 10:20 बजे वह फतेहगढ़ अपने नवजात शिशु को बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाकर लौट रहे थे| जब बाइक सबार दम्पत्ति सीएमओ कार्यालय के सामने से गुजर रहे थे तो उसी दौरान किसी वाहन नें दोनों को कुचल दिया| गंभीर रुप से घायल पवन व उसकी पत्नी आरती को एम्बुलेंस 108 के ईएमटी अभिषेक नें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जहाँ पवन को मृत घोषित कर दिया| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
मार्ग दुर्घटना में दुकानदार की मौत, पत्नी गंभीर
RELATED ARTICLES