फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) अवकाश पर घर आये सीआरपीएफ उपनिरीक्षक की हदयगति रुकनें से मौत हो गयी| शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर शाही निवासी 50 वर्षीय भूमिराज पाल सीआरपीएफ में उपनिरीक्षक के पद पर जम्मू कश्मीर पुलवामा में तैनात थे| वह 28 जुलाई को अवकाश पर घर आये थे और 18 अगस्त को उन्हें वापस डियूटी पर जाना था| वह जनपद मैनपुरी में अपनें मकान का निर्माण करा रहे थे | मंगलवार को शाम लगभग 6:15 बजे उनकी हदयगति रुकनें से मौत हो गयी | बुधवार को उनका शव पैत्रक गाँव हरसिंहपुर शाही लाया गया| जहाँ सीआरपीएफ की टुकड़ी व कोतवाली के दारोगा आशा राम नें गार्ड ऑफ आनर दिया| जबान की मौत पर भारत माता की जय के नारे लगे| दिवंगत भूमिराज की पत्नी अनीता व 18 वर्षीय पुत्र प्रतीक व 15 वर्षीय पुत्री प्रिंशी का रो-रो कर बुआ हाल हो गया|
सीआरपीएफ उपनिरीक्षक की हार्डअटैक से मौत
RELATED ARTICLES