Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिले भर में 'पंच प्रण' की ली गयी शपथ

जिले भर में ‘पंच प्रण’ की ली गयी शपथ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले भर के अधिकारियों व कर्मचारियों आदि नें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘पंच प्रण’ की शपथ दिलाई गयी। पंच प्रण लेते हुए सामूहिक व एकल सेल्फी केंद्र सरकार की वेबसाइट मेरी माटी मेरा देश पर अपलोड भी होगी।
विकास भवन सभागार में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा नें पंच प्रण की शपथ दिलायी| इसके अलावा कई सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों आदि में भी पंच प्रण की शपथ दिलाई गयी। पुलिस लाइन में एसपी विकास कुमार नें पुलिस कर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलायी | अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह आदि भी रहे |
ये हैं पंच प्रण
– मैं शपथ लेता हूं, कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
– मैं शपथ लेता हूं, कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा।
– मैं शपथ लेता हूं, कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा।
– मैं शपथ लेता हूं, कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा।
– मैं शपथ लेता हूं, कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments