Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकाली नदी में महिला नें लगायी झलांग, मौत

काली नदी में महिला नें लगायी झलांग, मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) काली नदी में पुल से अधेड़ महिला नें छलांग लगा दी| जब तक लोगों नें उसे नदी से बाहर निकाल तब तक उसकी मौत हो चुकी थी| पुलिस नें शव को कब्जे में ले लिया लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी|
थाना क्षेत्र के जनपद सीमा पर काली नदी के पुल पर एक अधेड़ महिला पंहुची और उसने पुल के ऊपर से छलांग लगा दी| जिससे वह डूब गयी| पास के ही हनुमान मन्दिर में खड़े लोगों नें एकत्रित होकर महिला को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक उसनें दम तोड़ दिया| जिसके बाद ग्रामीणों नें पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर खुदागंज चौकी प्रभारी आनन्द शर्मा मौके पर पंहुचे और शव को कब्जे में ले लिया | लेकिन महिला के शव की शिनाख्त नही हो सकी| पुलिस तफ्तीश कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments