Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा स्थिर, रामगंगा में 15 सेंटीमीटर का उफान

गंगा स्थिर, रामगंगा में 15 सेंटीमीटर का उफान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को गंगा खतरे के निशान पर स्थिर रहीं| जबकि रामगंगा में उफान दर्ज किया गया|
बीते दिन गंगा 137.10 सेंटीमीटर यानी खतरे के निशान पर दर्ज की गयीं थी| जबकि को को शाम चार बजे गंगा का जलस्तर 137.10 पर ही दर्ज किया गया | नरौरा बांध से 1,44,582 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है|
वहीं रामगंगा में बीते का जलस्तर 135.35 जबकि मंगलवार को रामगंगा 135.50 क्यूसेक पर दर्ज की गयीं| रामगंगा में कुल 37861 क्यूसेक पानी छोड़ा गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments