Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआजमगढ़ मामले में कार्यवाही पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का विरोध

आजमगढ़ मामले में कार्यवाही पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का विरोध

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आजमगढ़ के हरबंशपुर में स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में छात्रा की संदिग्ध अवस्था में छत से गिरने से मौत हुई थी| इस मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया | जिसका पब्लिक स्कूल एसोसिएशन नें कड़ा विरोध जताया|
भाजपा नेता व पूर्व प्राचार्य डीएन डिग्री कालेज मुकेश राठौर के शहर के नरायनपुर सूर्य मन्दिर के पीछे स्थित पब्लिक स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे जनपद के पब्लिक स्कूल संचालक पंहुचे| एसोसिएशन अध्यक्ष व बीजेपी नेता डॉ. प्रभात अवस्थी नें कहा छात्रा की मौत नें पूरे प्रदेश और देश को आहत किया है| उनके परिजनों के साथ एसोसिएशन की संवेदनाएं है| लेकिन कोई प्रधानाचार्य या शिक्षक यह नही चाहेगा की उसके विद्यालय के छात्र की मौत हो जाये | लिहाजा जिस प्रकार से प्रशासन नें छात्र की मौत के बाद प्रधानाचार्य व क्लास टीचर को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया इससे पूरे शिक्षक समाज को आघात लगा है| एसोसिएशन इस कार्यवाही के विरोध में है| साथ ही मांग करते हुए कहा कि पुलिस जाँच में दोनों को दोष मुक्त करे| डॉ. अवस्थी नें कहा कि हमे संगठन को और अधिक मजबूत करनें की जरूरत है ताकि संगठन की ताकत बढ़ सके |
सीबीएससी स्कूल संचालकों के ना आनें का विरोध
बैठक में प्रबंधकों नें आपत्ति दर्ज कर कहा कि जिस विद्यालय में छात्रा की मौत हुई वह विद्यालय सीबीएससी पाठ्क्रम पर संचालित था| लेकिन उसके बाद भी कोई सीबीएससी संचालक प्रबन्धक एसोसिएशन की बैठक में नही आया यह गलत है उन्हें भी आना चाहिए|
छात्रा की मौत पर रखा दो मिनट का मौत
एसोसिएशन की बैठक में आये सभी पब्लिक स्कूल संचालकों नें दो मिनट का मौत रखकर आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की |
साल में एक बार प्रतियोगिताएं करानें पर बनी राय
बैठक में निर्णय लिया गया कि साल में एक बार जनपद के सभी पब्लिक स्कूल एक साथ मिलकर खेलकूद, सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सकते हैं| जिससे छात्रों में शारीरक व मानसिक विकास होगा |
यह रहे मौजूद
उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सचिव नवनीत मिश्रा, उमेश मिश्रा, प्रभात शुक्ला, मुन्ना लाल , दिलीप अग्निहोत्री, रामेश्वर शाक्य, शिव कुमार कटियार, बलजीत सिंह, देवकुमार शर्मा आदि रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments