फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बाइकों की भिंडत में तेरवीं की दावत खाकर लौट रहे बालक व उसका घायल हो गया| दोनों को सीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सक नें बालक को मृत घोषित कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर कला निवासी 35 वर्षीय दिनेश पुत्र जगरूप नरसुईया सबायजपुर हरदोई तेरबी की दावत खानें गये थे| उसके साथ में 11 वर्षीय भांजा राजन पुत्र चन्द्रभान भी गया था| दोनों सोमवार देर शाम वापस घर लौट रहे थे| उसी दौरान राजेपुर कस्बा में सामने से आ रहे थाना राजेपुर ग्राम ईमादपुर पमरान निवासी भूरे पुत्र रधुवीर भी बाइक से आ रहे थे| उसी दौरान दोनों बाइकों की राजेपुर कस्बे में भिंडत हो गयी| जिसमे राजन गंभीर रूप से घायल हो गया | उसे सीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सक अमित कुमार नें मृत घोषित कर दिया | हल्का इंचार्ज जितेन्द्र चौधरी नें बताया की परिजनों को सूचना दी| परिजनों के आते ही आग्रिम विधिक कार्यवाही होगी|
बाइकों की भिंडत में भांजे की मौत, मामा गंभीर
RELATED ARTICLES