Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदूसरे दिन बरामद हुआ डूबे बालक का शव

दूसरे दिन बरामद हुआ डूबे बालक का शव

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम चित्रकूट डीप पर चल रहे सैलाब में डूबे बालक का शव दूसरे दिन बरामद हो गया| मंगलवार को शव बरामद होते ही कोहराम मच गया|
जनपद उन्नाव के बांगरमऊ निवासी 24 वर्षीय पंकज जाटव पुत्र गिरधारी जनपद राजेपुर के तुसौर अपने बहनोई कुलदीप के घर आ रहे थे| पंकज के साथ उनका 12 वर्षीय भांजा राजकुमार भी आ रहा था| चित्रकूट डीप पर गंगा का तेज बहाव में मामा-भांजे डूब गये थे | पंकज का शव बीती सोमवार की शाम बरामद हो गया था जबकि उसके भांजे राजकुमार को रात होनें पर तलाश नही किया जा सका| मंगलवार सुबह से ही परिजन उसकी तलाश करा रहे थे | दोपहर बाद राजकुमार का भी शव बरामद हो गया| शव बरामद होते ही परिजनों में चीत्कार मच गयी| माँ गुड़िया का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| तहसीलदार कर्मवीर सिंह मौके पर पंहुचे| परिजन शव को सीएचसी ले आये| जहाँ दारोगा उदयनारायण शुक्ला नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
बदायूं मार्ग सैलाब के चलते बंद
राजेपुर के चित्रकूट में सैलाब अधिक होनें से बदायूं मार्ग को फिलहाल बंद कर दिया गया है | पीडब्लूडी के अवर अभियंता अंकित कुमार नें चित्रकूट डीप पर लाल झंडी लगा दी| जिससे अब पैदल भी निकलनें की किसी को भी इजाजत नही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments