विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गयी| स्वजन दहेज हत्या का आरोप लगा शब को लेकर थानें पहुंचे| मृतका के भाई ने पुलिस को दहेज हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|
थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी रामदीन की पुत्री जूली की शादी 13 मई 2019 को थाना नवाबगंज के ग्राम पतिईउरा निवासी संजीव कुमार पुत्र रमेश कठेरिया के साथ हुई थी। मृतका के भाई रजनीश के मुताबिक शादी के बाद परिजन दहेज में कूलर, फ्रिज और भैंस की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते रहते थे।बीती रात्रि 12 बजे भाई रजनीश के फोन परमृतका जूली की ननद ने फोन कर बताया कि उनकी बहन की तबीयत खराब है और वह जल्दी नवाबगंज प्राइवेट क्लीनिक पर पहुंचे व परिवार सहित क्लीनिक पर पहुंचा लेकिन वहां कोई नहीं मिला फोन कर पता चला उनकी बहन की मौत हो गई जब गांव पहुंचे तब उन्हें करंट से चिपक कर बहन की मौत के बारे में बताया गया। रात में ही रजनीश ने पुलिस को सूचना दी| मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर पति को अपने साथ ले आयी। सुबह परिजन जूली का शव लेकर नवाबगंज थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष से दहेज हत्या की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|