Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedफर्रुखाबाद स्टेशन का 16,85 करोड़ से होगा सौन्दरीकरण

फर्रुखाबाद स्टेशन का 16,85 करोड़ से होगा सौन्दरीकरण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)’अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 16,85 करोड़ की लागत से मुगलकालीन बादशाह फर्रुखाशियर के नाम से स्थापित फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन का सौन्दरीकरण होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल का फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर मंडल का एक प्रमुख हिस्सा है, जो मुगलकालीन बादशाह फर्रूखशियर के नाम से रखा गया है। फर्रुखाबाद जिले में प्रमुख तीर्थ स्थल, कम्पिल, पांचाल घाट, महाभारत कालीन पांडेश्वर नाथ मंदिर आदि हैं। फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर 11 रेललाइन 5 रेलयात्री प्लेटफार्म एवं दो मालगाड़ी प्लेटफॉर्मो से बड़ी संख्या में माल गाड़ियों को लोड अनलोड किया जाता है और करीब 42 ट्रेन प्रतिदिन रेल यात्रियों के लाभार्थ यहां से गुजरती है।
उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन का सौन्दरीकरण किये जाने के प्रस्ताबित कार्यों में रेलप्रतिक्षालय कक्ष, रिटायरिग रूम, शौचालय ब्लॉक को विकसित किया जाएगा। पुरानी टिकट विंडो बुकिंग (पीआरएस) हाल को नवीनीकृत करके इस भवन मे प्लेटफार्म संख्या 4 व 5 चल रहे है| रेलवे सुरक्षा बल थाना को स्थानांतरित किया जाएगा। फसाड एवं सर्कुलेटिंग परिसर को सुदृढ़ कर स्टेशन परिसर में 2,3 व 4 पहिया वाहनों के लिए पार्किंग क्षेत्र को विकसित करने का प्रावधान किया जाएगा। स्टेशन पर कानकोर्स आदि के अंदरूनी भागों, यात्री प्रतिक्षालय कक्ष एवं बुकिंग पैसेंजर को विकसित करने के साथ ही साथ भू दृश्य एवं बागवानी की भी समुचित व्यवस्था होगी।
फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का कानपुर अनवरगंज की ओर करीब 100 मीटर लंबाई का उच्चीकरण होगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर12 मीटर चौड़ा एक नया पैदल ऊपरगामी पुल जो सभी प्लेटफार्मों पर रेल यात्रियों को आवागमन के लिए उपलब्ध होगा का निर्माण किया जाएगा। यातायात परिसंचरण योजना के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था, स्टेशन नाम बोर्ड, सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। इन कार्यों के पूर्ण होने पर जहां एक और फर्रुखाबाद स्टेशन की चमक दमक बढ़ेगी वही रेल यात्रियों को आधुनिक सुख सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल रेल प्रवक्ता राजेंद्र सिंह नें बताया कि फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का सुन्दरीकरण कराया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments