Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर में घुसकर मारपीट करनें में चार भाई फंसे

घर में घुसकर मारपीट करनें में चार भाई फंसे

फर्रुखाबाद:(कमलागंज संवाददाता) दबंगों नें घर में घुसकर मारपीट कर दी| पीड़ित की तहरीर पर पुलिस नें चार आरोपी भाईयों के खिलाफ मुदकमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम कैटहा निवासी प्रदीप सिंह नें एफआईआर दर्ज करायी| दर्ज एफआईआर में कहा कि बीते 22 जुलाई को वह साइकिल से बाजार से घर लौट रहा था, रास्ते में श्याम, अमित, उत्तम व सुमित पुत्र नरेंद्र सिंह नें पुरानी रंजिश में मारपीट कर दी| श्याम सिंह नें लाठी से हमला कर दिया| चीखनें पर और लोग आ गये| जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये| उसी दिन रात लगभग 8 बजे सभी लोग गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आये| उसके पुत्र अर्पित, पत्नी माण्डवी, पुत्री ज्योति, गौरी के साथ भी मारपीट कर दी| आरोपी और लोगों के आनें पर यह कहकर फरार हो गये कि हमारे पिता नरेंद्र सिंह नें तुम्हारे पिता दुर्विजय की हत्या की थी| उसी प्रकार हम लोग भी तुम्हारी हत्या करेंगे| 23 जुलाई को सुबह 7 बजे खुदागंज चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कार्यवाही नही हुई| पुलिस नें एसपी के आदेश पर 452, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments