Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखेगी पुलिस की तीसरी आँख

अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखेगी पुलिस की तीसरी आँख

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कादरी गेट थाना क्षेत्र के आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस की तीसरी आँख नजर रखेगी| किसी भी गैर कानूनी गतिविधियों को पलक झपकते ही कैमरे में कैद कर अपराधी के गिरेबान तक पुलिस का हाथ आसानी से पंहुच जायेगा |
दरअसल थाना कादरी गेट पुलिस नें लाल दरवाजे फब्बारे के निकट, आईटीआई चौराहे, पांचाल घाट, कादरी गेट, आवास विकास आदि 6 स्थानों पर चार-चार यानी कुल 24 कैमरे लगाये जा रहे हैं | जिनसे थाना पुलिस सीधी नजर रखेगी| किसी भी राहगीर के साथ यदि कोई अपराधी वारदात करनें की कोशिश करेगा तो उसका वीडियो पुलिस के पास होगा और आरोपी कुछ ही देर में जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा | फिलहाल पुलिस के इस कार्य की सराहना हो रही है| देखना यह भी है कि यह व्यवस्था चलती कितनें दिनों तक है?
10 साल पूर्व भी प्रमुख चौराहों पर लग चुके सीसीटीवी
बीते लगभग दस साल पूर्व शहर में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ने पर पुलिस अधिकारियों ने चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला लिया। चौराहों के चिन्हीकरण के बाद लगभग 10 वर्ष पूर्व लालदरवाजा, पांचालघाट, सेंट्रल जेल और मिलेट्री चौराहे पर कैमरे लगवाए गए थे। कैमरों के लगवाने पर लगभग सात लाख रुपये खर्च हुए थे। मकसद था कि घटना होने के बाद पुलिस को पर्दाफाश करने में मदद मिल सकेगी और अपराधी भी पुलिस शिकंजे में होगा। अब हालत तो यह हो गई कि पुलिस घटना के बाद आरोपियों तक पहुंचने के लिए प्रतिष्ठानों के बाहर लगे कैमरे की मदद लेती है। अगर चौराहों पर लगाए गए कैमरे ठीक होते तो पुलिस को घटना के पर्दाफाश करने पर आसानी होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments