Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSद बर्निंग कार: सड़क पर जा रही कार धूं-धूं कर जली

द बर्निंग कार: सड़क पर जा रही कार धूं-धूं कर जली

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सड़क पर जा रही कार अचानक आग लगनें से धूं-धूं कर जल गयी| चालक नें कार के बाहर कूदकर अपनी जान बचायी| मौके पर पंहुची दमकल नें आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग नें कार को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया था|
थाना क्षेत्र के ग्राम परमापुर के निकट फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग पर एक ईको कार में अचानक आग लग गयी| जिससे उसमे बैठे चालक नें फुर्ती दिखाते हुए कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचायी | कार में आग लगनें की सूचना दमकल को दी गयी| वहीं कार में आग लगनें पर जरियनपुर बदायूं मार्ग बंद हो गया| कुछ देर बाद ही दमकल की गाड़ी मौके पर आ गयी| दमकल कर्मियों नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| मिली जानकारी के मुताबिक गैस रिसाब के कारण कार में आग लगी| थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने बताया कि गैस निकेज होनें से कार में आग लगनें की जानकारी मिली है| जिससे कार जल गयी जबकि चालक सुरक्षित बच गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments