Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWमुस्लिम वोट साधने को 11 राज्‍यों से निकलेगी भाजपा की यात्रा

मुस्लिम वोट साधने को 11 राज्‍यों से निकलेगी भाजपा की यात्रा

डेस्क:आगामी लोक सभा चुनाव में अल्पसंख्यकों के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए भाजपा मुसलमानों के बीच जाकर उनसे संवाद करेगी। इस संवाद के माध्यम से पार्टी मुस्लिमों, मुसलमानों को अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए मोदी सरकार की ओर से संचालित की जाने वाली योजनाओं और समुदाय को उनसे हुए लाभ के बारे में बताएगी।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा इस उद्देश्य से पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा शुरू करेगा। देश के 11 राज्यों से गुजरने वाली यह यात्रा उप्र में सबसे लंबी दूरी तय करेगी। मुस्लिम समुदाय को विशेष संदेश देने के लिए भाजपा ने इस यात्रा को देश के मिसाइल मैन कहे जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम से जोड़ा है। कलाम की पहचान विकास और राष्ट्र के उत्थान को समर्पित मुस्लिम समाज के प्रगतिशील चेहरे के तौर पर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस यात्रा को नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा 11 राज्यों के अल्पसंख्यक बहुल जिलों से गुजरने के बाद 27 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति के जन्मदिवस पर समाप्त होगी। पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा एक अगस्त को गाजियाबाद से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी और गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर होते हुए सात अगस्त को लखनऊ पहुंचेगी।प्रदेश में यात्रा का नेतृत्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments