Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखड़ी ट्रैक्टर ट्राली में बाइक सबार नें मारी टक्कर, एक की मौत,...

खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में बाइक सबार नें मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा रिफर

फर्रुखाबाद:(जहानगंज/कमालगंज संवाददाता) अनियंत्रित बाइक खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी| जिससे बाइक सबार दो गंभीर रूप से घायल हो गये| दोनों को सीएचसी लाया गया जहाँ एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे को लोहिया जिला अस्पताल रिफर किया गया| जहाँ हालत गंभीर होनें पर उसे भी रिफर किया गया|
जनपद कन्नौज के छिबरामऊ के चन्द्रपुर निवासी 30 वर्षीय दीपक शाक्य पुत्र राजकुमार बीते दिन अपने घर से अपनी ससुराल जाने की कहकर निकला था| लेकिन वह अपने बुआ के घर थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव कोरी खेड़ा पंहुच गया| बुधवार को वह मोटरसाइकिल से वह मक्का की बानगी लेकर बाजार में दिखाने की कह कर अपने रिश्तेदार प्रमोद पुत्र तुलाराम के साथ मक्का दिखाकर वापस आ रहा था उसी दौरान छिबरामऊ-फतेहगढ़ मार्ग पर बैंक ऑफ इंडिया के पास खड़े ट्रैक्टर ट्राली से जबरदस्त मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई| भिड़ंत से दीपक व उसके साथी प्रमोद के सिर में गंभीर चोट आयी| मौके पर खड़े चौकीदारों ने जब देखा तो वे भागकर थाने पहुंच गये और जहानगंज थाने में सूचना दी| जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया| सीएचसी पर दीपक को डॉ. मान सिंह वर्मा नें मृत घोषित कर दिया वहीं प्रमोद को उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया| मृतक दीपक अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था| मृतक दीपक चेन्नई में रहकर काम करता था, बीते दिनों ही वह चेन्नई से वापस अपने गांव आया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments