खूनी संघर्ष में दम्पत्ति पर एफआईआर, एक गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात बकरी खेत में घुसनें के विवाद में हुए खूनी संघर्ष में एक महिला गंभीर हो गयी थी| जबकि कुल आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे| पुलिस नें मामले में दम्पत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है| बजरंगदल के कार्यकर्ताओं नें पीड़ित परिवार से भेट की |
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पट्टी खुर्द निवासी ज्ञानी कुमार नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा कि वह बीती मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे घर के बाहर पूजा करनें के लिए पत्नी आरती देवी के साथ गये थे| उसी दौरान पड़ोसी शेर मोहम्मद व उनकी पत्नी से बकरी को लेकर विवाद हो गया | उसी दौरान गाली-गलौज होनें लगी| आरोपी शेर मोहम्मद मारपीट करने लगा| आरती जब अपने पति को बचानें के लिए आयी तो शेर मोहम्मद नें धारदार हथियार से पत्नी व बच्चियों पर धारदार हथियार से हमला किया | जिससे आरती बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी| चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये | जिस पर आरोपी शेर मोहम्मद व उनकी पत्नी जान से मारनें की धमकी देकर फरार हो गये| आरती को लोहिया भेजा गया जहाँ हालत गंभीर होनें पर उसे मेडिकल कालेज तिर्वा कन्नौज भेज दिया गया | पुलिस नें जान लेवा हमला करनें में आरोपी शेर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है| मामले की विवेचना सीओ अरुण कुमार को दी गयी है |
कोतवाल अमरपाल सिंह नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है|