शुक्रवार से पूरे प्रदेश में होगी झमाझम बार‍िश

LUCKNOW UP NEWS सामाजिक

डेस्क: धूप और उमस से चिपचिपी गर्मी का मौसम से जनजीवन परेशान है वही प्रदेश भर पिछले दिन से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई।प्रदेश में सुबह से ही मौसम खुशगवार सा दिखा,लेकिन सिर्फ बादलों की आवाजाही ही नजर आई। बारिश न होने से उमस बढ़ी और चिपचिपी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तराई बेल्ट से जुड़े कई जिलों में पिछले दिन अच्छी बारिश दर्ज की गई थी। पूर्वी प्रदेश में अगले दो दिनों तक छिटपुट बारिश होगी। 28 जुलाई के बाद अच्छी बारिश होने के आसार हैं। लखनऊ और आसपास के जिलों में बुधवार से गरज चमक की चेतावनी के साथ छिटपुट बारिश के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है। पूर्वानुमान हो रहे बेअसर मौसम विभाग की ओर से राज्यस्तरीय पूर्वानुमान में 24 जुलाई के बाद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया था।इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 25 जुलाई से ही अच्छी बारिश की बात कही जा रही थी, लेकिन मंगलवार तक प्रदेश के पश्चिमी जिलों में ही झमाझम बारिश नजर आई। अन्य प्रदेशभर के हिस्सों में लोग गर्मी से बेहाल रहे। फसलों पर भी गर्मी का असर दिख रहा है। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने 28 जुलाई से पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं।

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया मानसून की ट्रफ लाइन के साथ बंगाल की खाड़ी में वर्तमान में कई छोटे-छोटे साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहे हैं, जिसकी वजह से बारिश सही तरह से नहीं हो पा रही।