Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता व टीम के साथ मारपीट, पथराव, वाहनों...

विधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता व टीम के साथ मारपीट, पथराव, वाहनों में भी तोड़फोड़

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विद्युत चेकिंग करनें गयी टीम के साथ ग्रामीणों नें जमकर मारपीट व पथराव कर दिया| जिसमे अधिशाषी अभियंता भी घायल हो गये | मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस नें मामला दर्ज कर घायल का मेडिकल परीक्षण कराया|
बीती रात लगभग 12:10 बजे अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह, अवर अभियंता रामविनय चौहान व संविदाकर्मी लाइनमैन आकाश, प्रभात सिंह, नरेन्द्र के साथ कासिम बाग मोहल्ले में विद्युत टीम विद्युत चेकिंग के लिये पंहुचे | उन्होंने बताया कि गौतम पुत्र सुभाष चन्द्र गौतम, सगीर अहमद पुत्र अब्दुल गफूर, श्री कृष्ण पुत्र अज्ञात, सरनदास पुत्र बनवारी लाल, रामू पुत्र अज्ञात व अन्य लगभग 50 से 60 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर विद्युत चेकिंग टीम को घेर लिया और कहा कि इस मोहल्ले में कोई भी विद्युत चेकिंग नही करने दी जायेगी| मेरे द्वारा समझाने पर भी आरोपी लोग नहीं माने और चेकिंग टीम के साथ गाली-गलौज, मारपीट एवं पथराव प्रारम्भ कर दिया, जिसमें अधिशासी अभियंता पीठ पर ईंटें लगने से गम्भीर चोटें आयी है और पथराव करके गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिये गये| इसके साथ ही संविदा कर्मियों के दो पहिया वाहनों पर भी पथराव करके क्षतिग्रस्त कर दिया गया है व विद्युत चेकिंग से सम्बन्धित दस्तावेज छीन कर फाड़ दिये गये| अधिशासी अभियंता नें बताया कि उनके व संबिदा कर्मियों के मोबाइल भी जबरन ले लिए गये| पुलिस नें घायल अधिशासी अभियंता का मेडिकल कराया |


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments