फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) साबन के महीनें में शिव मंदिर में ताला पड़े होनें की सूचना पर हिन्दू महासभा के पदाधिकारी आ धमके और उन्होंने मंदिर को खोले जानें की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया | बाद में मन्दिर में पूजा होनें पर मामला शांत हुआ|
कादरी गेट थाना क्षेत्र के बढ़पुर में फतेहगढ़ निवासी अखिलेश गंगवार का शिव मन्दिर है| जिसमे फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर मुख्य दरवाजा है| साबन के महीनें पर मन्दिर पर ताला लगा होनें की खबर हिन्दू महासभा को हुई तो युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक आदि नेता मौके पर पंहुचे और मन्दिर के बाहर ताला खुलबानें को लेकर हंगामा शुरू कर दिया| सूचना मिलनें पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, कादरी गेट थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला आदि मौके पर पंहुचे| जिससे उनकी महासभा नेताओं से झड़प भी हुई| युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कम से कम सावन के महीने में मंदिर जनता के लिए खुले और प्रतिदिन पूजा-पाठ व साफ सफाई भी हो | करीब एक घंटे के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी नें वार्ता की| मंदिर मालिक अखिलेश गंगवार से तीखी नोंकझोंक हुई| लेकिन वह ताला खोलनें को तैयार नही हुए | विमलेश मिश्र ने मंदिर के नगर पालिका की भूमि पर बने होने का आरोप लगाया | उन्होंने कहा कि वह सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत कर पैमाइश करायेंगे| हिन्दू महासभा नें जाम लगानें का प्रयास भी किया | लेकिन बाद में मन्दिर मालिक अखिलेश के पुत्र राहुल गंगवार नें मंदिर में पूजा पाठ किया इसकी बाद हिंदूवादी नेता वापस लौटे| प्रदेश महामंत्री सौरभ मिश्रा, सचिन शर्मा, विशाल दुबे, विपिन अवस्थी, अक्षय आरोरा, हैप्पी राठौर, अभिषेक वाजपेयी आदि रहे |